अ क्सर हम जिंदगी में नए मोड़ पर गुजरते हैं तो कई मौके मिलते हैं अधिक से अधिक मौकों में हम हार जाते हैं, लेकिन हारना भी कभी मनुष्य को जीत की सीडी दिलवा देती है।यह कहानी है अमेरिका की महान शेर दिल वाले की जिनका नाम था अब्राहम लिंकन । जोकि यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका का १६वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।.